• जागो हुक्मरान न्यूज़
टोडारायसिंह | होटल बीसलपुर डेजर्ट एंड रिसोर्ट थड़ोली में 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपखंड प्रशासन टीम व पीएचइडी bjwsp सूरजपुरा टीम के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री PHED की धर्मपत्नी व निदेशक ब्लिस स्कूल टोडारायसिंह राधा देवी चौधरी उपस्थित हुई।
कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि चौधरी द्वारा फीता काटकर मैच का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। दोनों टीमों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान होटल के निदेशक राम बाबू सैनी व सरपंच ग्राम पंचायत थडोली दुर्गा शंकर बारेठ, बार एसोसिएशन टोडारायसिंह अध्यक्ष रवि सोगानी, सीआर प्रतिनिधि पोखर लाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
उपखंड प्रशासन टीम टोडारायसिंह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 77 रन का बनाए जिसे बीसलपुर BJWSP टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम पीएचइडी BJWSP सूरजपुरा के कप्तान संदीप शेखावत एवं उपकप्तान सूरज शर्मा एवं उपविजेता टीम उपखंड प्रशासन के कप्तान राजाराम धाकड़ व उपकप्तान वीर बहादुर सिंह राठौड़ द्वारा सौहार्द पूर्ण माहोल में हुए इस मैच पर अपना वक्तव्य रखा एवं कार्यक्रम का समापन किया।
इस दौरान मैन ऑफ द मैच के रूप में नरेन्द्र चौधरी घोषित किए। मैच के दौरान प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर दंगल मूवी फेम ‘बापू सेहत के लिए हानिकारक’ सरताज खान जैसलमेर और फिल्म डायरेक्टर मन्नू सैनी भी उपस्थित रहे।