• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सेवानिवृत्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र कुमार बुनकर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
पार्षद खिराज पटीर, आबिद काजी,एम आर मंडीवाल ने विचार प्रकट करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। वीरेंद्र कुमार बुनकर ने संविधान की रक्षा एवं उनके कर्त्तव्य का पालन करना हम सभी का दायित्व बताया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रहे हरिशंकर भाभडा को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस मौके पर बनवारी लाल मडिवाल, राकेश कुमार रोयल, मुस्ताक अहमद हसनावत, श्यामलाल दानोदिया, गुमानाराम मंडार, धन्नाराम बालाण, नोरंगलाल मंडीवाल, प्रवीण कुमार मंडार, प्रहलाद मंडार , भंवरलाल बेरवाल, जगदीश प्रसाद मंडार, राजेश कुमार मंडार, सहित सैकड़ों बालक बालिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एम. आर. मंडीवाल ने किया।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल