• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गणतंत्र दिवस को भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य बना था यानी इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई ने बाबा साहेब के स्टेच्यू पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर डॉ. अंबेडकर के किए गए कार्यों का आभार व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष मास्टर शिवाराम मेघवाल ने बताया कि आज का दिन बाबा साहेब का दिन है इसलिए इस दिन को हमें बाबा साहेब के नाम समर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। वरिष्ठ शिक्षक नेता राकेश नायक ने बाबा साहेब साहेब अमर रहे के उद्घोष के साथ साथ सभी का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नायक, ब्लॉक मंत्री अनिल कंवल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, ब्लॉक उपसभाध्यक्ष राजेंद्र बाकोलिया, पुरुषोत्तम शीला, महावीर मंडार, शैलेंद्र सिंह, शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैन, ब्लॉक मंत्री भंवरलाल पूनिया, कॉमरेड दिनेश कटारिया, बजरंग लाल बिस्सू, शिवकुमार गाडगिल, मीना बारूपाल, मगनाराम नायक, इब्राहिम खां, गुलाब सांसी, जेपी भाटी, पूनमचंद, भंवरू खां, नीरज, ओमप्रकाश बबेरवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल