• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के मोरीजा रोड बी-2, गुलाब विहार कॉलोनी में स्थित बलाई समाज सभा-भवन में बलाई विकास समिति, जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया की अध्यक्षता एवं सेवानिवृत बीईईओं सत्यनारायण बुनकर के मुख्य आतिथ्य में झंडारोहण किया गया।
इसके पश्चात संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजली अर्पित की एवं संविधान की उद्देशिका पढ़कर शपथ दिलाई गई।
इस दौरान महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, उपमहासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, उपाध्यक्ष रामावतार बॉयला, रोशनलाल वर्मा, उपकोषाध्यक्ष गोपालचंद सोगण, सदस्य फूलचंद सिंघल, एडवोकेट जितेंद्र कुमार डूमोलिया, गोपाल वर्मा, विष्णु वर्मा, सुवालाल देवडावास, प्रकाश चन्द लाखीवाल, अंकित कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया