• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | मन में कुछ अच्छा काम करने का जज्बा हो तो राह के कांटे भी हट जाते हैं। जी,हां हम बात कर रहे है सांचौर जिले के छोटे से गांव कीलवा की।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीलवा में लंबे समय से भौतिक सुविधाओं की कमी होने पर प्रधानाचार्य वसनाराम मेघवाल व विद्यालय स्टाफ ने गांव के भामाशाहों से सकारात्मक वार्तालाप किया। जिसकी कड़ी में पूर्व छात्रों की मदद से सोशल मीडिया पर एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया और ग्रुप के माध्यम से गांव के भामाशाहों को विद्यालय विकास के लिए प्रेरित किया गया। जिसके परिणामस्वरूप भामाशाहों का भरपूर सहयोग मिला। भामाशाहों से तकरीबन 3.50 लाख रुपए की राशि एकत्रित की गई। इस राशि से पूरे विद्यालय में मरम्मत कार्य, रंग-रोगन, पेंटिंग, टेबल-स्टूल के रंग, डिजिटल घंटी, केमरे, कंप्यूटर लैब आदि कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से करवाया गया।
प्रधानाचार्य वसनाराम मेघवाल ने विद्यालय विकास में योगदान देने वाले सभी भामाशाहों और विद्यालय स्टाफ का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय में पारिवारिक माहौल में विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा व संस्कार देना प्राथमिकता रहेगी।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी