• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित सामाजिक न्याय संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. ऋतु सिंह ने कहां कि जातिवाद गांवों से चलकर विश्वविद्यालय तक पहुंच गया और इसका परिणाम रोहित वैमुला ने शहादत देकर चुकाया है। उन्होंने जोर देकर कहां कि चाहे मनुवादी लोग कितना ही जोर लगा ले पर इस देश में जीत अंबेडकरवाद की होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे से.अ. लक्ष्मीनारायण मोरथल ने कहा कि जो लडाई ऋतु सिह ने छेड़ी है इसमे हम किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।
कार्यक्रम संयोजक नरसी मिठड़ी ने कार्यक्रम में पहुचे सभी साथियो का आभार प्रकट करते हुए 19 जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय में चल रहे धरने पर सभी को पहुंचने का आह्वान किया।
सभा को सोनिया मीठड़ी, श्रीचन्द छापरवाल, भीमराज घोटड़, बन्टी बौद्ध, रामसिंह माहिच PTI, रामस्वरूप मायल, पवन घाणक, चन्द्रभान नायक, भगवान राम घोटड़ आदि ने भी सम्बोधीत किया।
कार्यक्रम में भंवर लाल भामरा, बृजलाल कड़ेला, धर्मवीर सिंहमार, सुरेश जोईया, श्रवण छापरवाल, सुनील खीची, श्रवण गडाना, रामनिवास तानानिया, संरपच इंद्रा देवी, भजन लाल बेरवाल, धर्मपाल लूणा, रमेश ओजरिया, अजिता बालान, राजेंद्र मेहरा, राजेश कलिया, ताराचंद सहित हजारो लोग उपस्थित थे। डीजे व रैली के साथ प्रो ऋतु सिंह को सभा स्थल पर लाया गया। ऋतु सिंह द्वारा 19 जनवरी को दिल्ली धरने पर पहुंचने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट भंवर लाल कडेला व हेमराज कालवा ने किया।
Report: Team JHN