• जागो हुक्मरान न्यूज़
श्रीगंगानगर | पंचायती धर्मशाला में रविवार को मेघवाल समाज की हुई बैठक में मेघवाल समाज के वरिष्ठ नेता कालूराम मेघवाल को मेघवाल महासभा का अध्यक्ष चुना गया। मेघवाल समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा लम्बे समय से श्रीगंगानगर में मेघवाल समाज का जिला स्तरीय संगठन बनाए जाने की चर्चा चल रही थी, जिसको आज मेघवाल समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा श्रीगंगानगर की पंचायती धर्मशाला में एकत्रित होकर मूर्तरूप दिया गया।
जिसमें एससी-एसटी आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल को सर्वसम्मति से मेघवाल महासभा, श्रीगंगानगर का जिलाध्यक्ष चुना गया। कालूराम मेघवाल श्रीगंगानगर जिले में पिछले 20 वर्षो से लगातार सक्रिय रहते हुए समाज एवं एससी-एसटी समुदाय के हित में कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही मिशन सुरक्षा परिषद एवं आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। मेघवाल गंगानगर गैस सप्लाई यूनियन के साथ-साथ श्रीगंगानगर सार्वजनिक गृह निर्माण सहकारी समिति के चेयरमैन भी हैं।
बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा पूर्व प्रधान हरीराम मेघवाल, टीकमचन्द भाटिया, पृथ्वीराज मेहरड़ा, पूर्व सरपंच रामसिंह मेघवाल व समाज के वरिष्ठ नेता गोपाल कांटीवाल को महासभा का संरक्षक नियुक्त किया गया। आगामी बैठक तय स्थान पंचायती धर्मशाला नजदीक रेलवे स्टेशन पर 21 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे रखी गई है जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार कर तहसील अध्यक्षों को जिम्मेवारियां सौंपी जाएंगी।
रविवार को हुई बैठक में मेघवाल पंचायती धर्मशाला के पूर्व प्रधान दुलीचन्द तूंदवाल, मेघवाल समाज के वरिष्ठ नेता गोपाल कांटीवाल, अनूपगढ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान हरीराम मेघवाल, मेघवाल समाज सभा के प्रधान टीकमचन्द भाटिया, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल, मेघवाल पंचायती धर्मशाला के पूर्व कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार गोठवाल, भूपेन्द्र गोठवाल, अम्बेडकर सेना के विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश मेघवाल, एडवोकेट राजाराम मेघवाल, पृथ्वीराज मेहरड़ा, कस्तूरचन्द कड़ेला, सुभाषचन्द्र परिहार 7 एलसी जैतसर, राजाराम मेघवाल 1 बी गंगानगर, खेतपाल बारूपाल सम्पत्तबस्ती, मनीष कुमार मेघवाल, दयानन्द बरबड़ पुरानी आबादी, शंकरलाल मेहरड़ा रोहिड़वाली, संजय कुमार, दिनेश कुमार, रतनलाल मेघवाल कुम्हार मौहल्ला, ओमप्रकाश गुणपाल बैंक कॉलोनी, प्रवीण भाटिया सम्पत्तबस्ती, ताराचन्द भाटिया 3 ई छोटी, मानाराम कड़ेला लालगढ़, सुरेश कुमार मेघवाल, रतनलाल गोठवाल, सांवलाराम मेघवाल लालगढ़, हरबंस मेघवाल पुरानी आबादी, विनोद कुमार बिरट दौलतपुरा, रामचन्द्र मेघवाल सम्पत्तबस्ती, ओमप्रकाश मेघवाल रोहिड़ावाली आदि उपस्थित रहे।