21 जनवरी को एससी-एसटी जिला स्तरीय अंबेडकर को जानो प्रतियोगिता होगी आयोजित
• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर की बैठक 7 जनवरी रविवार को मेघवाल धर्मशाला सांचौर में केवलाराम परमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। महासचिव रमेश पी खानवत ने बताया हैं कि 21 जनवरी 2024 को प्रातः 10.00 बजे सिद्धार्थ महाविद्यालय सांचौर में डॉ. बी.आर.अम्बेडकर को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने की योग्यता दसवीं पास रखी गई हैं।
सभी सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को नकद पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक 15 जनवरी 2024 हैं वही,आवेदन जमा करने के लिए आठ संग्रहण केंद्र बनाए गये है इसके अलावा आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। कमेटी द्वारा 28 जनवरी 2024 को एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है जिसमे दसवीं, बारहवी, स्नातक, स्नातकोत्तर, खेल प्रतिभा व नवनियुक्त कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर केशाराम मेहरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगतिशील, पथुराम डांगरा पूर्व अध्यक्ष, प्रकाशचंद्र पांचाल पूर्व अध्यक्ष, नेमीचंद खोरवाल पूर्व अध्यक्ष, डॉ.सुरेश सागर पूर्व अध्यक्ष, विरधाराम गोयल, आसुलाल गोयल सेवानिवृत्त उपकृषि निदेशक, लक्ष्मण कालमा, प्रेमाराम पारीक पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, मुकेश गर्ग युवा अध्यक्ष गर्ग समाज, रमेश परमार पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, पूराराम पारीक, अंबालाल राणुआ, कानाराम पारीक, एडवोकेट बलदेव हिंगडा, जयकृष्ण मेघवंशी, गणपतलाल वमल, मांगीलाल सांगडवा, पांचाराम वांक, चेतन प्रकाश सोलंकी, श्रवण राणावत, नरपत गर्ग सहित कई लोग उपस्थित रहे थे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी