समाज पेंशनर्स के अनुभव का लाभ ले : विधायक डॉ. शिखा मील बराला
• जागो हुक्मरान न्यूज
चौमूं | शहर के नगर परिषद् सभा-भवन में रविवार को राजस्थान पेंशनर्स मंच जयपुर उपशाखा चौमूं का 19वां वार्षिक पेंशन दिवस व पेंशनर्स सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. शिखा मिल बराला ने कहा कि पेंशनर्स अपना अमूल्य जीवन समाज सेवा में ही समर्पित किया है। हमें पेंशनर्स के अनुभव का लाभ लेना चाहिए।
उन्होनें कहा कि मैं पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।
अध्यक्षता पेंशन मंच के जिलाध्यक्ष गुलाबचंद लांबा ने की। विशिष्ट अतिथि राजस्थान पेंशन मंच के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश क्रांतिकारी, एसबीआई शाखा प्रबंधक परितोष कुमार, विप्र बोर्ड के सलाहकार भुवनेश तिवाडी थे।
सभी आगंतुक अतिथियों का उप शाखा अध्यक्ष राधेश्याम यादव, महामंत्री रामपाल कुमावत, कोषाध्यक्ष वैद्य रामविलास शर्मा, मंत्री सीताराम बुनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल शर्मा, उपाध्यक्ष मोहनलाल सैनी, संयुक्त मंत्री सत्यनारायण पारीक ने माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया।
पेंशन मंच के मंत्री सीताराम बुनकर ने बताया कि समारोह में 70 एवं 80 वर्षीय 106 पेंशनर्स का शॉल, बैंग, नारियल व माला पहनाकर सम्मान किया तथा पेंशन पत्रिका “पुष्प” का विमोचन भी किया गया।
मंच संचालन राजेंद्र प्रसाद काला ने किया। इस मौके पर कई सैकडों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया