• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | जिले के गाँव भीमड़ा के राउमावि में 1978 से लगातार 18 वर्ष तक शिक्षक के पद पर सेवारत रहा । तगाराम खती ने बताया कि इस लम्बे समय तक ग्रामवासियों का जो प्यार, स्नेह ओर अपनापना रहा उसे जीवन भर नही भूल सकता। हालांकि इस दरमियान मेरा जो कर्त्तव्य बनता था उसमे मैने भी किसी प्रकार की कोताही नही बरती।
विद्यालय के साथ-साथ गाँव में भी सामाजिक कुरीतियाँ, नशा प्रवृति एवं बाबा साहब की विचारधारा को जन जन पहुँचाने का भरसक किया। जिसकी बदोलत पिछले माह गाँव के मुख्य चौराहे पर दस हजार लोगों की उपस्थिति में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम में सभी ग्रामवासिथों का विशेष सहयोग रहा एंव डिजिटल वाचनालय भवन एवं इस स्मारक हेतु 70-80 लाख रूपये की घोषणा की गई। आज मेरे परम शिष्य लुम्भाराम कोडेचा जो कि व्याख्याता पद से 30 सितम्बर 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे जिनके निवास स्थान भीमड़ा राजस्थान मेघवाल परिषद की टीम सहित जाकर साफा एवं पुष्पहार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अचलाराम पंवार, इंजि. वैरसीराम वैकंट भलगाँव, मखणाराम कोडेचा, गिरधारीलाल परिहार, रूघसिंह परिहार, मंगलाराम कोडेचा, मांगीलाल कोडेचा सहित ग्रामीण एंव युवा उपस्थित रहे।
सेवानिवृति पर कोडेचा ने भीमड़ा विद्यालय मे 50 हजार रू का नकद सहयोग एंव आरएमपी की अध्ययन गौद योजना में एक विद्यार्थी को सहयोग करने की घोषणा की। कोडेचा परिवार द्वारा आरएमपी टीम के सभी मेहमानों का साफा पहनाकर एवं शॉल ओढाकर सम्मान किया गया।