• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | उपखंड क्षेत्र के बोघेरा में विधायक नरेंद्र बुडानिया ने हरियासर से अमरासर (नहर पुलिया) तक 45 करोड़ रुपए की लागत से बनी 47 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया।
विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य तारानगर विधानसभा में हुए हैं। 45 करोड़ रुपए की सड़क बन रही है। इससे आमजन को फायदा हुआ है। विधायक बुडानिया ने कहा कि आज केवल चूरू जिले के मेरे क्षेत्र में नहरों का काम हुआ है। हमने किसानों को फायदा दिलाने के लिए नहर का काम करवाया।
इस मौके पर इस मौके पर प्रधान संजय कस्वा, सरपंच जैसाराम मेघवाल, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव किशन लाल सिंवर, काशीराम पांडिया, डालचंद सिंवर, बनवारी दास स्वामी, नंदलाल सारण, चुन्नीलाल तेतरवाल समेत ग्रामीण मौजूद रहे।