• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान छात्रावास रीको एरिया बाड़मेर में हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। MS4 के व्यवस्थापक शिक्षाविद् वेदाराम मेघवाल के निर्देशन में और सहवार्डन घेवर पारंगी और सुरक्षा कर्मी खेता राम की निगरानी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में हॉस्टल के सभी छात्रों (जूनियर वर्ग में कक्षा 9 से 10 तक और सीनियर वर्ग में कक्षा 11 से 12 तक) ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को कल 14 सितम्बर को हिंदी दिवस पर ईनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। यह जानकारी वेदा राम जी मेघवाल ने दी।