• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा 22 अक्टूबर को जयपुर दुर्गापुरा राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में स्थित सियाग ऑडिटोरियम में होने वाले ‘‘समर्पण समाज गौरव 2023’’ अवार्ड कार्यक्रम को लेकर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत माल्या व संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सेवानिवृत्त आईआरएएस सी.एल. वर्मा ने गंगा जमुना पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर व व्यवसायी बलवीर बंशीवाल के कार्यालय में मिलकर समर्पण संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारने का प्रार्थना पत्र भेंट कर आमंत्रित किया। साथ ही बिज़नेस कैटेगरी में धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव 2023 अवार्ड के लिए नामांकन फ़ॉर्म भी भरवाया। बलवीर बंशीवाल ने संस्था गतिविधियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिया है। साथ ही निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन के लिए योगदान करने का आश्वासन भी दिया है। संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत माल्या ने बताया कि समाज व राष्ट्र हित में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों को ‘‘समर्पण समाज गौरव 2023’’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया