• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | आज शाम (सोमवार) को मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान छात्रावास रीको एरिया बाड़मेर में शिक्षाविद रामचंद्र बामणिया सहायक निदेशक समग्र शिक्षा विभाग बाड़मेर और पूर्व व्यवस्थापक MS4 बाड़मेर का पहली बार हॉस्टल में पधारने पर MS4 हॉस्टल के व्यवस्थापक वेदाराम मेघवाल ने साफा और सहवार्डन घेवर पारंगी, सुरक्षाकर्मी खेताराम ने माला पहनाकर स्वागत किया।
बामणिया सर ने बच्चों को मोटिवेट किया और छात्र जीवन में गुरु का महत्व बताया। छात्रों को पढ़ते समय अभ्यास और पुनरावृति को अहम बताते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखने को भी कहा। ms4 वार्डन वेदाराम मेघवाल ने यह जानकारी दी।