संविधान की रक्षा के लिए आरक्षित वर्ग के लोगों को सजग रहते हुए संघर्ष करना पड़ेगा : मीणा
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं/उदयपुर | उदयपुर शहर में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद राजस्थान के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा थे।
प्रदेशाध्यक्ष मीणा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा के लिए आरक्षित वर्ग के लोगों को सजग रहते हुए संघर्ष करना पड़ेगा।
कार्यक्रम संयोजक जमुना देवी मेघवाल ने सभी अतिथियों का माल साफा एवं मारवाड़ी पाग से स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा एवं समाज के विकास के लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। जमुना देवी मेघवाल ने कहा कि महिला उत्थान के लिए महिलाओं को एकजुट होकर के सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को लागू करवाने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। कार्यक्रम के अन्त में सुरेश मेहरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया