• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | बाबा रामदेव लाडला पैदल यात्रा संघ की और एक जत्था सोमवार को रुणिचा (रामदेवरा) के लिए पैदल रवाना हुआ।
पैदल यात्रा के दौरान भारत नगर में जगदीश प्रसाद पंवार की और से फल वितरित कर एवं दुपट्टा पहनाकर सभी पैदल यात्रियों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर लालचंद पंवार पूर्व पार्षद, मस्तगिरी महाराज, शंकर पंवार, भारत घुघरिया, अनुप पंवार, नवरत्न चांवरिया, जुगल किशोर चांवरिया, विशाल, कुलदीप पंवार, नत्थू राम चांवरिया, शंकरलाल पंवार सहित सैकड़ों प्रबुद्धजनों ने पैदल यात्रियों का सम्मान।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल