• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा रतनगढ़ शहर में आमजन की सुविधा हेतु सीवरेज प्रणाली के विकास के लिए विभिन्न आधारभूत विकास कार्यों के साथ ही इन कार्यों के प्रति आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर विभिन्न विषयों पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी करवाए जाते हैं।
इसी क्रम में अधीक्षक अभियंता के.के. अग्रवाल के निर्देशन में अधिशासी अभियंता आर. गर्ग के मार्गदर्शन में रतनगढ़ के वार्ड नंबर 45 में स्थित गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनभागिता इकाई के प्रवीण सिंह राठौड़ ने सिवरेज ड्रेनेज परियोजना के लाभ बताते हुए बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता साफ सफाई व हाथ धोने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रधानाचार्य नेमीचंद सांखला ने बच्चों को बताया कि आज जो भी बताया गया उसका दैनिक जीवन में जरूर ध्यान रखें सभी का आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका कंचन, लम्बी गुरारा, आकांक्षा, पायल व आकाश ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कंपनी के मनीष कुमार नवल ने किया।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल