• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | तहसील के गांव दाऊदसर में रविवार को इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर बनी इंदिरा रसोई का प्रधान मोहनी देवी खीचड़, सरपंच विद्या देवी पारीक, सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश पारीक, उप सरपंच महावीर प्रसाद बेनीवाल, सहायक विकास अधिकारी संजय भोजक, वीडिओ पवन कुमार कड़वासरा, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शिवानी भटनागर, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगङवा, पवन कुमार तलणियां, मंजू देवी गोदारा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता बांगड़वा, मोहनी देवी तालणियां, बिमला देवी तालणियां आदि ने शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने आए हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी खिचड़ ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 अगस्त 2020 को किया था। शहरी क्षेत्र से शुरू हुई योजना अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी खुल रही हैं। इन रसोइयों में जरूरतमंदों को सुबह और शाम को मात्र आठ रुपए में पौष्टिक भोजन खिलाया जाता है।
दाऊदसर सरपंच विद्या देवी पारीक ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को बहुत बहुत ही कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिल पाएगा।
इस दौरान भागीरथ मल गोदारा, सोहन राम बांगड़वा, बीरबल राम नायक, नंददास कामड़, शंकर लाल तलैया, बक्सा राम बांगड़वा, दीपाराम सोनी, मणि शंकर सोनी, तेजपाल सोनी, नेमीचंद बांगङवा, मोहनलाल सांसी, घैवरमल तालणिया, भोलाराम तालाणियां, रामचंद्र सारण, रामेश्वर लाल सारण, गोविंद प्रसाद पारीक, कालीचरण पारीक, रोहिताश पारीक, आदु राम बांगड़वा, राकेश कुमार तालाणियां, भोलाराम तालणियां, रामेश्वर लाल गोदारा सहित कई ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल