• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | पूर्व ज़िला न्यायाधीश व समर्पण संस्था के प्रधान मुख्य सलाहकार प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. उदय चन्द बारूपाल का शनिवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। डॉ. बारूपाल गत एक माह से फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में थे। वे अपने पीछे परिवार में पुत्रवधू दुर्गा देवी व दो पोतियां रूपल व गहना को छोड़ गये। अन्तिम संस्कार महारानी फ़ॉर्म दुर्गापुरा स्थित मुक्तिबोध शमशान घाट पर रविवार प्रातः 10 बजे किया जाएगा।
परोपकारी व्यक्तित्व के धनी बारूपाल सहज, सरल व विनम्र स्वभाव के धनी थे। उन्होंने हॉल ही में अपने गांव मीठडी में जन कल्याणकारी स्वर्गीय कौशल्या स्मृति वन का निर्माण करवाया है।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया