• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | शहर के चीथवाड़ी ग्राम में स्थित राजकीय लक्ष्मीनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कैलाश चन्द्र बुनकर राज्यस्तरीय संस्कृत सारस्वत विद्वत सम्मान से सम्मानित होगें।

आप को बता दे कि डॉ. बुनकर 1995 से व्याख्याता पद पर चयनोपरान्त व्याख्याता, सहायक आचार्य, सह आचार्य एवं प्राचार्य पद पर लगभग ग्यारह वर्ष अद्यावधि पर्यन्त कार्य करते हुए परिवार, समाज, ग्राम चीथवाड़ी को गौरवान्वित करने का सुअवसर प्रदान किया है। महाविद्यालय खुलने के समय से लेकर यह पहला सम्मान मिला है। डॉ. बुनकर का पुरा परिवार संस्कृतानुरागी है। सदा संस्कृत के प्रचार, प्रसार एवं संस्कृत के समुन्नयन में रत रहते है। गांव में महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही है। समस्त स्टाफ ने आज संस्कृत सप्ताह के सम्मपन्ता के अवसर उपस्थित होकर लक्ष्मीनाथ जी के आशीर्वाद का प्रतिफल बताया।

डॉ. बुनकर ने बताया कि यह सब मुझे माता पिता, गुरु जनों एवं आमजन की एवं संस्कृत के प्रति सदैव नूतन भाव होने का परिचायक है। इस दौरान वरिन्दर भट्टाचार्य सहायक आचार्य, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गजान्द शर्मा, विमल कुमार, प्रकाश चन्द्र, शक्ति सिंह, मंजू रैगर, अनोप मीणा सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *