• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार में प्राचार्य डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 (प्रगति की गति अब दस गुना) पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का महाविद्यालय में आयोजन किया गया। दो चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 26 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय स्तर पर कक्षावार निबंध प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बी.ए. पार्ट प्रथम वर्ष में छात्रा पूनम प्रजापत प्रथम, दिव्या सिंह द्वितीय तथा नैन्सी शर्मा व निकिता सोनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान और बी.ए. पार्ट द्वितीय में छात्रा शैफाली छींपा प्रथम, लविका जेदिया द्वितीय, रीतिका बारी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह बी.एससी पार्ट प्रथम की छात्रा नन्दिनी शर्मा प्रथम, मानसी सैन द्वितीय व पूजा मीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद बुनकर ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में महाविद्यालय में राजस्थान मिशन-2030 विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कक्षावार किया गया, जिसमें निबंध हेतु शब्द सीमा 300 तथा समयावधि 45 मिनट थी। द्वितीय चरण में महाविद्यालय में कक्षावार प्रथम चरण की विजेता छात्राओं के मध्य पुनः राजस्थान मिशन-2030 विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निबंध हेतु शब्द सीमा 450 तथा समयावधि 60 मिनट रहेगी। इनमें से सर्वश्रेष्ठ निबंध का चयन प्राचार्य तथा आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा।
महाविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ निबंध को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा तथा कक्षावार प्रथम तीन विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे।
कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर सुलोचना शर्मा ने बताया कि आयोजन समिति में प्रोफेसर अनुपमा जोहरी, प्रोफेसर रेणु सिंह, प्रोफेसर भंवरी शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. कमलेश डबरिया, डॉ.महेश मिश्रा, डॉ. मकरन्द शर्मा व गौरव जोशी ने प्रतियोगिता के प्रथम चरण को सफल बनाया।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलियां