• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेचू सर्किल पर नगरपालिका उपनेता प्रतिपक्ष त्रिलोक रेगर के नेतृत्व में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व मालार्पण कर नमन किया व याद किया। इस अवसर पर त्रिलोक रैगर ने उपस्थित लोगों को संविधान दिवस के बारे में जानकारी ली बधाई दी।
इस दौरान त्रिलोक रैगर, कैलाश बाल्मीकि, बाबूलाल पटीर, अमरचंद रैगर, सुरेन्द्र रैगर, शिवलाल सबलानीया, मनीष सबलानिया, राजेन्द्र जगरवाल, प्रमोद जगरवाल, सूरज पंवार, अनिल, किशन मेघवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जाति जनजाति कार्यसमिति के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Reporter- Budhram Verma