• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | 21 नवम्बर 2021 को नारायणराम चौहान समाजसेवी निवासी अमरपुरा वास बीकानेर की सुपौत्री आयुष्मती सरस्वती सुपुत्री भवानीशंकर चौहान का शुभ विवाह तिलक नगर निवासी राजूराम भद्रवाल के सुपुत्र आयुष्मान संजय कुमार के साथ मांगलिक बेला में दोनों पक्षों के सैंकड़ों गणमान्य लोगों एवं प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। करणी मैरिज गार्डन उदयरामसर बीकानेर को बहुत ही भव्य व सुंदर सजाया गया था। नाना प्रकार के लजीज व्यंजनों के साथ साथ बच्चों के लिए मनोरंजन व खाने पीने की विशेष व्यवस्था की गई थी। जो अक्सर वीआईपी शादियों में हुआ करती है।
लेकिन इस वैवाहिक कार्यक्रम का सबसे सकारात्मक पक्ष यह रहा कि यह शादी बिना किसी दहेज के हुई। समधी अर्थात वर पक्ष द्वारा दहेज न लेकर मांगलिक कार्य में केवल एक रुपया व श्रीफल (नारियल) ही लिया तथा ओढावनी भी नहीं की गई। इस अवसर पर नशीले व मादक पदार्थ पहले से ही प्रतिबंधित है। समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीति को जड़मूल से समाप्त करने में चौहान व भद्रवाल परिवार ने बहुत बड़ी मिसाल पेश की है। जिसकी बीकानेर ही नहीं अपितु आस-पास के पड़ौसी जिलों से आए मेहमानों ने भी सराहना की है। निःसन्देह बीकानेर प्रगति के पथ पर अग्रसर है यहाँ के प्रबुद्धजनों,समाज के नाते-रिश्तेदारों एवं चौहान व भद्रवाल परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया तथा वर-वधू को शुभाशीष दी। उनकी यह पहल आने वाले समय में प्रेरणा के रूप में अनूठी मिसाल बनेगी।
बाड़मेर टीम द्वारा नारायण चौहान का बाड़मेरी पट्टू, साफा व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर अपनी उपस्थिति को चिर स्थायी बनाया।
इस अवसर पर ये गणमान्य लोग उपस्थित रहे- अर्जुनराम मेघवाल माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, मदन मेघवाल सेवानिवृत्त आईपीएस, महावीर रांका पूर्व यूआईटी चेयरमैन बीकानेर, नारायण चौपड़ा पूर्व महापौर बीकानेर, गुमानसिंह राजपुरोहित महापौर प्रतिनिधि बीकानेर, भंवर पुरोहित प्रदेशाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, हेमंतसिंह यादव सरपंच उदयरामसर, कुलदीपसिंह यादव प्रबंधक, मुरली सिंह यादव मेमोरियल बीएड कॉलेज उदयरामसर, ठेकेदार रतनाराम, आईदान कांटिया, धर्मपाल जी चन्देल सम्पादक जागो हुक्मरान समाचार-पत्र व प्रदेश मीडिया प्रभारी-आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति (राज.) चुरू, प्रदीप कुमार जैन प्रधानाचार्य राजकीय चौपड़ा उमावि गंगाशहर, मोतीराम कांटिया झझु पूर्व सरपंच, मास्टर वीराराम परिहार भुरटिया सामाजिक चिंतक एवं प्रदेश महासचिव राजस्थान मेघवाल परिषद, मास्टर भोमाराम बोस जिलाध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी बाड़मेर एवं प्रेरक RMP बाड़मेर, तगाराम खती जिलाध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर, हिम्मताराम मेहरा नागौर सेवानिवृत्त उपखण्ड अधिकारी (SDM), समाजसेवी तुलसीदास राज डायरेक्टर जयभीम शिक्षण संस्थान, डायरेक्टर फल सब्जी मंडी, डायरेक्टर कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक जोधपुर, डुंगरलाल देपन जिलाध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद जयपुर, थानमल भाटी अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद डूंगरगढ़, इंजीनियर प्रवीण कुमार वर्मा भरतपुर, जेठाराम बारूपाल सेवानिवृत्त पटवारी एवं पूर्व सरपंच अबासर, रामेश्वरलाल लेखाला पूर्व सरपंच अबासर, शेराराम चन्देल पूर्व सरपंच खिचिया, कानाराम चौहान पूर्व सरपंच सत्तासर, सुरजाराम कड़ेला सेवानिवृत्त एक्सइएन (X En) सार्वजनिक निर्माण विभाग, मनोज कुमार उदय समाजसेवी पुष्कर, डॉ. केदार प्रोफेसर पीबीएम (PBM) बीकानेर, रामदेव लगा पूर्व सरपंच कोलासर, पूनमचंद गोयल सेवानिवृत्त लेखाधिकारी शिक्षा निदेशालय बीकानेर, डूंगरराम परिहार सेवानिवृत्त अध्यापक एवं समाजसेवी, सोहनलाल बारूपाल, झंवरलाल पन्नू खादी ग्रामोद्योग एवं सभी गणमान्य नागरिकों व नाते-रिश्तेदारों ने अपना अमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम की शौभा बढ़ाई तथा वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।
(चौहान व भद्रवाल परिवार बीकानेर को हार्दिक शुभकामनाएं)।