• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार जयपुर में प्राचार्य डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज राजस्थान द्वारा महाविद्यालय में बीए, बीएससी जीवविज्ञान एवं बीएससी गणित में पार्ट प्रथम वर्ष के लिए निर्धारित सीटों में 25 प्रतिशत की अभिवृद्धि करते हुए कला संकाय के प्रत्येक सेक्शन में सीटों की संख्या 100 तथा विज्ञान संकाय में सीटों की संख्या 88 की गई है। प्रवेश के समय सभी आरक्षित वर्ग के आवेदकों को बढ़ी हुई संख्या के आधार पर नियमानुसार आरक्षण दिया जायेगा।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद बुनकर व प्रवेश समन्वयक डॉ. सुलोचना शर्मा के अनुसार बीए पार्ट प्रथम में वर्तमान सत्र 2023-24 में कुल 200 सीटों में श्रेणीवार सामान्य 72, अनुसूचित जाति 32, अनुसूचित जनजाति 24, अन्य पिछडावर्ग 42, अति पिछडावर्ग 10, आर्थिक पिछड़ावर्ग 20 और बीएससी (जीवविज्ञान) पार्ट प्रथम में कुल 88 सीटों में सामान्य वर्ग 32, अनु जाति 15, अनुसूचित जनजाति 10, अन्य पिछड़ावर्ग 18, अति पिछडावर्ग 4, आर्थिक पिछड़ावर्ग 9 तथा बीएससी (गणित) पार्ट प्रथम में कुल 88 सीटों में सामान्य वर्ग 32, अनुसूचित जाति 15, अनुसूचित जनजाति 10 अन्य पिछड़ावर्ग 18, अति पिछडावर्ग 4, आर्थिक पिछड़ावर्ग 9 सीटें होंगी। यह अभिवृद्धि केवल सत्र 2023-24 के लिए मान्य होगी।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलियां