• जागो हुक्मरान न्यूज़

सिद्धमुख | सिद्धमुख निवासी देवीलाल मेहरा के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार की 18 जुलाई को सड़क हादसे में हुई अकाल मृत्यु हो गई। 25 जुलाई को मृतक राजेश की स्मृति को स्थाई बनाने और पर्यावरण के प्रति जनचेतना के उद्देश्य से स्थानीय मोक्ष भूमि में परिजनों ने वृक्षारोपण किया गया। मृतक आत्मा की शांति के लिए सर्वप्रथम समस्त परिजनों द्वारा स्वयं के खेत में फलदार पौधा लगाए गये इसके बाद मोक्ष भूमि में में आठ पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा और देखभाल की शपथ ली।

दिवंगत राजेश के चाचा कृष्ण कुमार मेहरा ने बताया कि हमने किसी भी प्रकार के सामाजिक और पारंपरिक संस्कार नहीं करते हुए केवल वृक्षारोपण किया है। समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनचेतना जागृत हो और लोगों में अंधविश्वास और पाखंड से दूर रहते हुए वैज्ञानिक सोच विकसित हो। सीताराम ने बताया कि दिवंगत की याद में वृक्षारोपण किया जाना वैज्ञानिक और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच का नतीजा है। यही सच्ची श्रद्धांजलि हैं। लोगों को इससे प्रेरणा लेते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। इससे हमारा पर्यावरण संरक्षित रहता है। उपस्थित परिजनों और अन्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रृद्धांजलि दी।

इस अवसर पर दिवंगत राजेश के पिता देवीलाल मेहरा, सीताराम प्रजापत, करतार सिंह, मोमनराम, प्रभुराम, रामचंद्र, गोरधन राम, परसाराम, नारायण सिंह, मोहनलाल, गंगाराम, बसंत कुमार, राजपाल, विनोद कुमार, भालसिंह, मनोज कुमार, राजेंद्र, बलराम, दयाचंद, कमलकुमार, रमेश कुमार, मदनलाल, धनसिंह, सुनील कुमार, अरविंद, बलबीर, दीवानचंद, सुनील, अरशद खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक व परिवारजन उपस्थिति रहे।

इस अवसर पर दिवंगत राजेश के पिता देवीलाल मेहरा, सीताराम प्रजापत, करतार सिंह, मोमनराम, प्रभुराम, रामचंद्र, गोरधन राम, परसाराम, नारायण सिंह, मोहनलाल, गंगाराम, बसंत कुमार, राजपाल, विनोद कुमार, भालसिंह, मनोज कुमार, राजेंद्र, बलराम, दयाचंद, कमलकुमार, रमेश कुमार, मदनलाल, धनसिंह, सुनील कुमार, अरविंद, बलबीर, दीवानचंद, सुनील, अरशद खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक व परिवारजन उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *