• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | स्वतंत्रता सेनानी, किसानों व मजदूरों की आवाज, वरिष्ठ राजनेता, चूरू जिले के प्रथम जिला प्रमुख एवं पांच बार विधायक रहे स्वर्गीय रावतराम आर्य की प्रथम पुण्यतिथि पुण्यतिथि मीणा गेस्ट हाउस सरदारशहर में मनाई। कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रतिनिधि मोहन लाल आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला प्रमुख प्रतिनिधि मोहनलाल आर्य की अध्यक्षता में उपस्थित जनों ने रावतराम आर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि आर्य का जीवन बहुत ही सादगी पूर्ण था वह उन्होंने जीवन पर्यंत समाज सुधार एवं किसानों के लिए कार्य किया।
इस मौके पर बीरबल राम सिद्ध, रामू राम पूर्व सरपंच सवाई बड़ी, सुगनचंद रागेरा, गोगराज गिरदावर, मनफूल गिरदावर, रामलाल सरपंच, मामराज सरपंच, धनाराम पंवार महेरी, सुनील मीणा पार्षद, गोपीचंद बिरट, कुंभाराम मेघवाल उड़सर, सत्यनारायण मेघवाल, गोपालराम बिजारणिया, मामराज सरपंच, जितेंद्र स्वामी, मुखराम मेघवाल, भानु प्रकाश दानोदिया, डीआर गोदा, मेघराज मालकसर, ओंकारमल मालकसर , रामप्रताप, बृजलाल ढाका सरपंच, सांवरमल मेघवाल, सांवरमल पारिक, लालूराम सवाई, पेमाराम, अमराराम, अनिल चिरानिया, जगदीश प्रसाद साडेला, फूलचंद साडेला, चैन प्रकाश पातलीसर आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी- धर्मपाल चंदेल ने किया।
तारानगर: आर्य की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
तारानगर | डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक भवन तारानगर में पूर्व प्रधान और पूर्व विधायक स्वर्गीय रावतराम आर्य की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आर्य चूरू जिले के अनुसूचित समाज के प्रधान, जिला प्रमुख, चूरू जिले के अलग अलग विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधायक रहे। इन्होने सामाजिक जागरूकता की अलख जगाई। इस अवसर पर प्रधान संजय कस्वां ने आर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जेठाराम पटिर, झींडुराम दाहीमा, प्रकाश मेघवाल, सुरेश जोईया, विनोद मेहरा, आरताराम पार्षद, जुगलाल पूर्व सरपंच, दौलतराम सरपंच प्रतिनिधि, राजेन्द्र डगला, गोविंद आसेरी, भगवानाराम घोटर, प्रताप कलिया, कासी राम फांडन, जयप्रकाश दईया सहित सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थिति रहे हैं I