• जागो हुक्मरान न्यूज़
पाटोदी | ग्राम पंचायत सांगरानाडी के छात्र मुकेश कुमार लोहिया का 14 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन होने पर आज 25 नवंबर 2021 को बहुजन एकता मंच सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्र को सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि माननीया रुकमा लोहिया ने छात्र का साफा, मेडल व भीम दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। लोहिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, खेलों से ही हमारा शारीरिक विकास संभव है । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
इस दौरान नायब तहसीलदार पाटोदी हेमाराम सोलंकी, पंचायत समिति सदस्य पारसमल लोहिया,पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार भील ,कवरली- सूरजबेरा सरपंच राजेंद्र कुमार परिहार, सांगरानाड़ी सरपंच छगन गढवीर व खारडी सरपंच गंगाराम जयपाल ने भी साफा व माला पहनाकर छात्र का हौसला अफजाई किया।
समारोह में पूर्व सरपंच घेवाराम गढवीर, उपसरपंच शौकीन शाह, हेमाराम विराच, वागाराम गर्ग, दलाराम गढवीर, राजूराम विराच, बशीर शाह, सोहनलाल परिहार, जबराराम प्रजापत, लूणाराम जीनगर, चूतराराम जयपाल, मांगीलाल परिहार, चंपालाल बारूपाल, बाबूराम लोहिया, चंपालाल धांधू, पारसमल विराच, छगनाराम परिहार, देवाराम लोहिया, दलीचंद जीनगर, खंगारराम लोहिया, डूंगरराम गढ़वीर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। पारसमल लोहिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।