• जागो हुक्मरान न्यूज़

चूरू | रविवार कों लुगरिया निवास पर धानक समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता सतवीर निनाणियां ने की।बैठक में संत कबीर शिक्षा समिति संस्था के गठन हेतू विचार किया गया। हाल ही मे आयोजित कबीर जयंती समारोह कों लेकर कार्यक्रम की समीक्षा की गई।

बैठक कों सम्बोधित करतें हुए गुरु धानका ने कहा लम्बे समय से समाज की प्रमुख मांग रही है की चूरू जिला मुख्यालय पर धानक समाज का छात्रावास हो, जल्द ही सभी के अथक प्रयासों से जिला मुख्यालय पर भूमि का आवंटन राजनेताओं और भामाशाहों के सहयोग से होगा, जिस पर जल्द ही धानक समाज का एक भव्य छात्रावास सभी के सहयोग से बनाया जायेगा। छात्रावास में समाज के होनहार छात्र-छात्राएं रहकर अपनी अपनी तैयारी कर सकेंगे।

समाज मे शिक्षा का प्रसार बढ़ाने के लिये लगातार प्रयास जारी रहेंगे। बैठक में धानक समाज के संरक्षक सीताराम लुगरिया ने समाजहित में किये गये कार्यों कों देखते हुए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के लिये गुरु धानका के नाम की प्रस्तावना की, जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए गुरु धानका कों संत कबीर शिक्षा समिति, चूरू का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।

युवा मोर्चा का विस्तार करते हुए निरंजन धानका कों जिला उपाध्यक्ष, पवन कुमार होटला व राजकुमार खरोड़ को जिला महासचिव,संजय लुगरिया कों जिला सचिव, नरेंद्र बड़गुर्जर सरपंच कों राजगढ़ तहसील अध्यक्ष, महेंद्र खांडा झारिया कों चूरू तहसील अध्यक्ष, अनीश लुगरिया को तारानगर तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस मौके पर धानक समाज के संरक्षक सीताराम लुगरिया के 54वें जन्मदिन के उपलक्ष में समाज के समस्त व्यक्तियों द्वारा बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर मनीराम खरोड़, नत्थूराम डाबला, प्रेमराज लुगरिया, कालूराम मावर, सुमेर सिंह होटला, राकेश, विक्रम लुगरिया, रामवीर मावर, रणजीत लुगरिया, राजेश निनाणियां, सुभाष लुगरीया, संदीप लुगरिया, गोविन्द लुगरिया, बाबूलाल खांडा, विकास, तरसेम इंदौरा, राजेंद्र मावर, रविंद्र इंदौरा, बृजेश किराड़, विनोद पचेरवाल, सुशील भांडिया, महेंद्र बावलिया जिलाध्यक्ष वरिष्ठ मोर्चा, पवन बागड़ी जिला उपाध्यक्ष, पूर्ण होटला, हवासिंह इंदौरा, दरियासिंह, मुंशीराम खर्रा, जयसिंह होटला, बलवीर निनाणियां, संतलाल खांडा, आजाद सिंह, समुन्द्रराम, मोहरसिंह खरोड़, कन्हैयालाल लुगरिया, सुमेरमल धानका, चानणमल मावर,सुशील इट्टकान सहित धानक समाज के अनेक व्यक्ति बैठक में मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *