• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के गोविंदगढ़, एनएच 52, नया बस स्टैण्ड पर स्थित श्रीराम कॉम्पलेक्स, 1”फ्लोर में रविवार को सुबह 11:15 बजे गौतम बुद्ध लाइब्रेरी का शुभारंभ होगा। गौतम बुद्ध लाइब्रेरी के आयोजक एडवोकेट जितेंद्र बुनकर ने बताया कि गौतम बुद्ध लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरे, फ्री वाईफाई, किताब सुविधा, गर्म व ठंडा आरो वाटर सुविधा, शांत वातावरण एवं अच्छी बैठने की व्यवस्थाएं उपलब्ध है। एडवोकेट जितेंद्र बुनकर ने बताया कि विद्यार्थी अब बिना किसी परेशानी से शांत वातावरण में किताब पढ़ सकेंगे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया