• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | राजकीय अर्जुन क्लब शहरी प्राथमिक चिकित्सालय में शनिवार को राजस्थान सरकार अध्यक्ष राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष केबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी के 60 वे जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य लालचंद डूडी ने बताया कि दोपहर 11.40 बजे तक 115 लोगों ने रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। अभी रक्तदान करने का सिलशिला जारी है।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह सोमनाथ आश्रम के महंत पशुपतिनाथ महाराज ने फीता काटकर करते हुए कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य कार्य है। नगरपालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी ने कहा कि रक्त डोनेट करने का फायदा यह होता है कि आयरन लेवल रहता है ठीक, नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में आयरन का स्तर ठीक बना रहता है। जिंदगियां बचाता है कई मरीजों के इलाज के दौरान उन्हें रक्त देना जरूरी होता है। संतोष की भावना रक्त प्रवाह बेहतर होता है। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच समुदा का निर्माण होता है।आयरन का ओवरलोड कम होता है।
मुख्य वक्ताओं ने कहा कि आपके दिए हुए रक्त से किसी की भी जिंदगी बचती है इनसे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। मुख्य वक्ताओं ने कहा कि डूडी साहब किसानों के हितों की लड़ाई लड़ रहे है। तब आज पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर भूमि विकास बैंक चेयरमैन ईश्वरराम डूडी, क्रय-विक्रय समिति के चेयरमैन लालचंद छीरंग, लालचंद डूडी, डेयरी चेयरमैन लालचंद छीरंग, जिप सदस्य श्योकरण पोटलिया, पार्षद हंसराज सिद्ध, राजेश पारीक, मान खा चायल, बाले खा चायल, सुखाराम कड़ेला, ताराचंद सारण, देवीलाल भाकर, किशन सारण, रणवीरसिंह सारण, प्रशांत चाहर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।