• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | अनुज कुमार जोईया का आईआईटी अडवांस में चयन हुआ है। नोपा राम जोइया के प्रपौत्र व स्व. हेत राम जोइया वरिष्ठ अध्यापक के पौत्र और सुरेश जोइया वरिष्ठ अध्यापक गाँव ढानी कुम्हारान, तहसील तारानगर जिला-चूरू के पुत्र अनुज कुमार जोइया ने आज घोषित आईआईटी अडवांस के रिजल्ट में सामान्य श्रेणी में 7028 वी रैंक और sc.श्रेणी में 167 वी.रैंक प्राप्त की है।
अनुज जोइया ने अपनी 10 वी तक की पढाई बनेचंद सरावगी आदर्श विद्या मंदिर तारा नगर (चूरू) से की है
अनुज का बड़ा भाई अरविंद कुमार जयपुर में महाराजा कॉलेज में m.sc. कर रहा है तथा अनुज की बड़ी बहिन ममता जयपुर में s.m.s मेडिकल कॉलेज में m.b.b.s.की पढ़ाई कर रही है।
अनुज कुमार जोइया की इस उपलब्धि पर इस के सभी गुरूजनों, सहयोगियों, सहपाठियों और रिश्तेदारों को बहुत बहुत बधाई। अनुज कुमार जोईया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनो को दिया।