स्थाई व अस्थाई कैंप में कुल 1368 परिवारों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | रोजदा ग्राम पंचायत में राज्य सरकार की योजना महंगाई राहत कैंप का आयोजन हुआ। शिविर प्रभारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि परिवारों को राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। शिविर में मोहनलाल यादव निशक्त को स्कूटी वितरित की गई। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र हरचंदपुरा को सौगात दी गई तथा रोजदा व सरदारपुरा के आंगनबाड़ी केंद्रों के भूमि आवंटन पत्र वितरित किए गए। स्थाई व अस्थाई कैंप में कुल 1368 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
इस मौके पर आमेर पूर्व विधायक गंगा सहाय शर्मा, सहायक विकास अधिकारी जयसिंह राव, नायब तहसीलदार रवि कुमार, सरपंच आशा शैतान निठारवाल, पंचायत समिति सदस्य जयराम कुमावत, रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल भूखल, समाजसेवी उत्तम शर्मा, पूर्व रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सुमन वर्मा, उपसरपंच मनोहर सिंह, पूर्व सरपंच गोपाल ढेनवाल, सरपंच प्रतिनिधि शैतान निठारवाल, शंकर मावलिया, संजय कुमावत, कनिष्ठ सहायक नानूराम बुनकर, पंचायत शिक्षक हंसराज बुटोलिया, रोजदा पीईईओ कृष्णा शर्मा सहित चिकित्साधिकारी व सभी विभागों अधिकारी, कर्मचारियों ने अपनी पूरी सेवा देकर जनता को राहत दी।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया