• जागो हुक्मरान न्यूज़
अलवर | कोटकासिम (अलवर) निवासी भवानीराम वर्मा एवं कौशल्या देवी वर्मा की दोहिती परखोतमपुर (रेवाड़ी) निवासी भोलाराम व पतासी देवी की सुपौत्री, अंजना वर्मा एवं योगेश आनन्द की पुत्री कुमारी ईशा ने नीट (NEET) परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन किया है।
ईशा ने 720 में से 504 अंक प्राप्त किए हैं । ईशा ने इसके लिए बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर,गुरूजनों एवं दादा-नाना के परिवार का आभार प्रकट किया।
इस खुशी के अवसर पर कोटिकासिम (अलवर) में ईशा के ननिहाल में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर को नमन कर मिठाइयां बांटी गई।
इस अवसर पर भवानी राम वर्मा, कौशल्या वर्मा, नीरज वर्मा, हरीष वर्मा, उमेश वर्मा, सन्तोष मधुकर, सरीता वर्मा, मंजु वर्मा, प्रमोद, प्रशांत व डिम्पल सहित समस्त वर्मा परिवार कोटकासिम ने ईशा को बधाइयां दी।