• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा बाड़मेर द्वारा पाँच वर्ष पूर्व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार छात्रों के लिए शुरू की गई अध्ययन गौद योजना वरदान साबित हो रही है।
इसी कड़ी में मातासर, बाड़मेर के छात्र रेखाराम मेघवाल ने अभावों की जिन्दगी जीते हुवे अपने परिवार का भरण पोषण करते हुवे कठिन परिश्रम के साथ पढाई जारी रखी ओर रीट लेवल टू गणित विज्ञान के परिणाम में सफलता हासिल की।
शिक्षण कार्य में रेखाराम ने कई कठिनाईयों यथा 9 किमी दूर पैदल विद्यालय जाना, बिमार पिता की सेवा, बचपन में शादी, परिवार पालन के लिए मजदूरी, छोटे चार भाईयों की शिक्षा में सहयोग आदि का सामना करते हुवें अपना मुकाम हासिल किया जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।
कक्षा दसवीं के बाद रेखाराम कि प्रतिभा को देखते हुवे आरएमपी बाड़मेर द्वारा सीकर के एम. के. मेमोरियल निजि विद्यालय में दो वर्ष सम्पूर्ण नि:शुल्क व्यय के साथ प्रवेश दिलाया जिसका आगे जाकर इसे भरपूर लाभ मिला।
रेखाराम के संघर्ष की सफलता पर राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर टीम ने उनके निवास स्थान मातासर जाकर पिता दमाराम व रेखाराम दोनों को साफा, माला, एवं शॉल ओढाकर सम्मान के साथ बधाई दी।
आज की टीम में आरएमपी सरक्षक मूलाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष तगाराम खती, कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करनाराम मारूड़ी, कॉग्रेस मण्डल अध्यक्ष भेराराम हालु,जटिया समाज के पूर्व अध्यक्ष ऊमाशंकर फुलवारिया, मनमोहन सेजू, मुकेश कुमार मेहरा सहित ग्रामीणजन मोजुद रहे।