• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | झोटवाड़ा, नांगल जैसा बोहरा, श्री वैष्णव विहार में स्थित एच.वी.एन. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) की छात्रा निष्ठा खुड़ीवाल पुत्री डॉ. कृष्ण गोपाल निवासी बोबाड़ी, जमवारामगढ़ ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।निष्ठा खुड़ीवाल ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आपने अपने विद्यालय, माता शंकुतला देवी वर्मा व पिता डॉ. कृष्ण गोपाल, खुड़ीवाल परिवार के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया