• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ में संविधान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में पूजा नवल प्रथम, चंचल चावल द्वितीय, योगेश चावला तृतीय और चित्रकला में हेमलता और सोनम सोनी प्रथम, निखिल द्वितीय आशीष तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष नेमीचंद सांखला और मुख्य अतिथि शंकरलाल मीणा विकास अधिकारी, LIC रतनगढ़ ने विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार और कक्षा छह से आठ के 36 बच्चों को उपयोगी पाठ्य पुस्तकें प्रदान की।
संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला ने संविधान दिवस पर संविधान के महत्व और उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर कंचन, नीतू, रम्मी, हिमांशी, काजल, दौलतराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका स्नेहा शर्मा ने किया।
Reporter-M.R. Mandiwal