• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | अंबेडकर भवन पुस्तकालय, वाल्मीकि बस्ती, वार्ड न. 40 में सोमवार को डॉ. बी.आर. अंबेडकर SC, ST अत्याचार निवारण संस्थान की आम बैठक अनील कुमार जावा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिसमें रतनगढ तहसील की शहर कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में दयाशंकर छापुनीया और रतनगढ देहात कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में भंवरलाल नायक पडिहारा को चूरू जिला अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया व शहरी व देहात कार्यकारिणी विस्तार जल्दी करने को कहा गया।
बैठक में बोर्ड कक्षाओं में एससी-एसटी के 75% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा गया। सम्मान समारोह के प्रभारी मोहनलाल मंडार और हरीप्रसाद पंवार को नियुक्त किया गया।
इस मौके पर नेमीचंद सांखला, जगदीश प्रसाद भाटी, संदीप कुमार धानिया, पूर्व पार्षद लालचंद पंवार,एम आर मंडीवाल, हेमंत कुमार पंवार, गोविंद पावर, कैलाश आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मंगतूराम मण्डीवाल