मोकलसर के युवा लेखक कुमार जीत ने राज्य सरकार की योजनाओं को दिया अनोखा काव्य रूप
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सिवाना | रीको लि.(स्वतन्त्र प्रभार) निदेशक सुनील परिहार को मोकलसर के युवा लेखक कुमार जीत ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘राहत महोत्सव’ पर दस प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के अनोखे काव्य रूप शीर्षक ‘राजस्थान में राहत का महोत्सव’ फ्रेम भेंट की।
रीको लि. निदेशक सुनील परिहार ने युवा लेखक कुमार जीत का साफा पहनाकर स्वागत किया। कुमार जीत ने बताया कि इस काव्य रचना में राज्य सरकार की दस प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया तथा कविता के माध्यम से आम जनता को जागरुकता का संदेश मिलेगा।
इस अवसर पर अध्यापक हीराराम गर्ग, सुरेश सांखला, पारसमल माली, लक्ष्मण पटेल धनवा, पारसमल सोनी धनवा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।