• जागो हुक्मरान न्यूज़
राहत का महोत्सव
जन-जन का हो रहा सम्मान, आगे बढ़ रहा राजस्थान!
सीधे तौर पर लाभान्वित हो, महंगाई का हो निराकरण!!
महंगाई से राहत पाने के लिए, कैंपों का करे अवलोकन!
मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड पाए, कर योजनावार पंजीकरण!
महंगाई राहत कैंप में हैं, आम जनता को राहत दिलाना!
राज्य सरकार की दस प्रमुख हैं, कल्याणकारी योजना !!
पाँच सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिले, महंगाई के दौरान!
गरीब परिवारों के लिए ,मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना!
महंगाई के दौर में, गरीब परिवारों को मिलेगा भोजन !
पाए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना!!
घरेलू हो या कृषि की, बिजली में राहत पाए आमज़न !
अनोखी पहल हैं, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना!!
कोई न होगा बेरोजगार, रोजगार मिलेगा सवा सौ दिन !
ग्रामीण हो या शहरी, अनूठी है रोजगार गारंटी योजना!!
सामाजिक सरोकार की भावना को, दिया बड़ा सम्मान!
एक हजार रुपये प्रतिमाह हैं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन!!
किसानों व खेत खलिहानों का आभूषण हैं, पशुपालन!
अनूठा कवच है, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना!!
सबका रखा अनोखा ख्याल, बीमारी हो चाहे दुर्घटना!
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना!!
महंगाई राहत शिविरों में, चेहरों पर दिख रही है मुस्कान!
करोडों की संख्या में, गारंटी कार्ड का हो रहा हैं वितरण!
स्वरचित एवं मौलिक रचना- कुमार जितेन्द्र “जीत”
देहदान संकल्पकर्ता, कवि, लेखक,
विश्लेषक, आलोचक, वरिष्ठ – अध्यापक (गणित)
संरक्षक – “जीत के अल्फाज” मोटिवेशन सेंटर
मोकलसर, सिवाना (बालोतरा), सम्पर्क न. 9784853785