
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर टांकरडा ग्राम में शनिवार को दा बुद्धा सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था के तत्वावधान में 4 जून को एन.एच.-52 चौमूं राधा स्वामी बाग के पास प्रिंस स्कूल में कबीर दास जयंती पर आयोजित होने वाले बुनकर सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन बलाई विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल हरसोलिया के द्वारा किया गया।

संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र कुमार बुनकर ने बताया कि कार्यक्रम में कतिन, बुनकर, सिलाई-बुनाई, कामगारों का सम्मान, कबीरपंथी संतों एवं बौद्ध भिक्षुओं एवं बौद्ध भन्थेंजी के सानिध्य में किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चुन्नीलाल मण्ड़ारवाल, महासचिव महेन्द्र कुमार बायला, बलाई विकास समिति के उपमहासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, गोपाल देवठिया आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया