• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | ग्राम पंचायत दाऊदसर में कुनाराम तालनिया की स्मृति में उनके पुत्र जेपी तलानिया (रिटायर्ड कमिश्नर) ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय दाउदसर का प्रवेश द्वार बनवाकर दिया।
प्रवेश द्वार पट्टिका लोकार्पण जेपी तलानिया की पुत्री प्रियंका तलानिया (एसडीएम, अनूपगढ़) व प्रवेश द्वार का फीता काटकर श्रीमती सोना देवी ने किया उद्घाटन किया।
विद्यालय परिवार द्वारा रखे गए अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड कमिश्नर जेपी तलानिया ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अनूपगढ़ प्रियंका तालनिया व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा, व्याख्याता रिखा राम तालणिया, सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश पारीक मंचासीन अतिथि थे।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय दत्त रोलण मय स्टाफ ने सभी अतिथियों को माला, साफा, शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
रिटायर कमिश्नर रिटायर होकर आज ही बीकानेर से जन्म स्थली दाऊद सर आये थे। अपने कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा विचार प्रकट किए गए।
इस दौरान कार्यक्रम में रिटायर्ड वरिष्ठ अध्यापक भगवानाराम तालनिया, शेराराम तालणियां, लिखमाराम, बक्सा राम, सुरेन्द्र कुमार तालणियां, अध्यापक मदनलाल तालणिया , शारीरिक शिक्षक कुंभाराम तालणिया, श्रीमती देवकी तालणिया, डॉ.ऋचा तालनिया, सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष महावीर बेनीवाल, गोरु राम सियाग, पूर्व सरपंच सीताराम तालनिया, पूर्व सरपंच पूर्णा राम सारण, पूसाराम झांझरिया, पूर्व सरपंच श्रवण कुमार तालणिया , अध्यापक विजय कुमार मील, सुरेन्द्र सारण कमलेश पारीक, विनोद कामड़ सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। संचालन अध्यापक राजवीर सिंह ने किया।
रिपोर्ट- मंगतूराम मंडीवाल