सामाजिक कार्य करने से संस्थाओं का बढता है मनोबल : अग्रवाल
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के थाना मोड के पास रविवार को एमबी होटल में स्माइल डॉट कॉम फाउंडेशन के तत्वावधान में सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि रीको के निदेशक सीताराम अग्रवाल थे एवं अध्यक्षता पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी की। विशिष्ट अतिथि सीआईसीएएसए के चेयरमैन सीए अनिल यादव, निम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. पंकज सिंह, एडवोकेट मनोहर परिहार, आरएलपी नेता छुट्टन यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुभाष चंद्र मीणा, राजस्थान गौरव अवार्ड सुश्री तनु प्रजापत, डॉ. भावना बराला, सुलोचना सौकरिया, नवनीत गर्ग थे।
मुख्य अतिथि सीताराम अग्रवाल ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए जिससे सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संस्थाओं का मनोबल बढ़ता रहे। डॉ. पंकज सिंह ने सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक सहयोग की बात बताते हुए भविष्य में एनजीओ को एक मंच पर लाकर सबको मजबूत करने की बात कही। मुख्य वक्ता सीए अनिल यादव ने एनजीओ रजिस्ट्रेशन फंडिंग कार्यों को लेकर विस्तार से बताया।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि सभी लोगों को मिलजुलकर सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए। फाउंडेशन के अध्यक्ष सियाराम बुनकर एवं पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्माइल डॉट कॉम फाउंडेशन द्वारा 250 से अधिक सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। मंच संचालन अल्का बरी एवं डॉ. पूरणमल बुनकर ने किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर दीपक वर्मा, रमेश कालोया, राष्ट्रीय एससी-एसटी विकास परिषद के जिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, मानव जन जागृति संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, बलाई विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल हरसोलिया, डॉ. कैलाशचंद्र मोरदिया, मनीष बिदावत, गोपाल लाल बुनकर, मुकेश जिंदल, गोपाल लाल सोगण, गजानंद बुनकर, विनोद बुनकर रलावता, सरपंच पवन वर्मा, रामगोपाल छापोला, हनुमान सहाय झाटीवाल, राजेश सोगण, नरेंद्र तंवर, गोपाल देवठिया सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया