• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल मुक्ति धाम के संत भीमाशंकर गिरी जी महाराज की 17 वी पर मंगलवार रात को विशाल जागरण हुआ। जिसमें रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि मुकितधाम पहुंचे, जिनका मुकितधाम कमेटी के सदस्यों ने स्वागत और सम्मान किया।
जागरण में राजकुमार भाट, रामनिवास पारिक, भंवरलाल कामड़, हीरालाल मेघवाल शिशपाल भाट आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
बुधवार सुबह पं हरिभुषण शर्मा ने यज्ञ में आहुति दिलवाई। यज्ञ में संत मस्तगिरी महाराज के सानिध्य में रामेश्वर लाल सोडा, सुखाराम सोडा, भागीरथ सोडा, धर्मपाल बारूपाल, श्यामलाल सीमार, राजेंद्र कुमार बारूपाल ने शांति यज्ञ की आहुति दी। भंडारे में पधारे सभी संतों को आसन लगाकर भोजन करवाया व दीक्षा दी गई।
इस दौरान साध्वी संतोष, जगनाराम सोडा, मंगलाराम सोडा, फकीर चंद दानोदिया, श्रवण कुमार सोडा, ओमप्रकाश सोडा, रूपचंद सोडा, महावीर प्रसाद बारूपाल, महावीर प्रसाद मंडार, पाचीलाल छापुनिया, मंगतुराम मंडीवाल, जगदीश प्रसाद भाटी, जगदीश प्रसाद मेहरड़ा, श्रवण कुमार मंडार, प्रवीण कुमार मंडार, लालचंद पवांर, भीकमचंद कंवल, बाबुलाल, सुभाष मंडार, सुरेश कुमार पुजारी, श्रीराम सर्वा, कुम्भाराम धानिया, ओमप्रकाश सहित मेघवाल समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मंगतूराम मंडीवाल