• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती की विशाल रैली का सफल संचालन एवं सुव्यवस्थित तरीके से सफल बनाने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन का अंबेडकर जयंती आयोजन समिति ने आभार जताया।
अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस थाना रतनगढ़ में डिप्टी हिमांशु शर्मा व थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया एवं हैड कांस्टेबल छिगन लाल बरवड़ व कांस्टेबल प्रमोद मेव सहित सभी पुलिस जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष लालचंद पंवार, संयोजक जगदीश प्रसाद भाटी, एडवोकेट सुरेश घारू, रिटायर्ड सीआई पीथाराम जोईया बुधवाली, व्याख्याता रिखाराम तालणियां, मंगतू राम मंडीवाल, मोहनलाल मंडार, प्रवीण कुमार आदि ने नीला दुपट्टा पहनाकर पुलिस प्रशासन का अभिनंदन किया ।