• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर | अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की संयुक्त महापंचायत का आयोजन कल 02 अप्रैल को जयपुर के मानसरोवर ग्राउंड में इस वर्ग की राजस्थान सरकार एवं केंद्र सरकार के समक्ष लंबित मांगों पर आगे की दशा और दिशा तय करने के लिए हो रही है। इसमें पूरे राजस्थान से हर जिले से भारी संख्या में व्यक्ति शामिल होंगे। इस अनुसूचित जाति-जनजाति महापंचायत को इन वर्गों की सभी जातीय पंचायतों, जातीय महासभाओं, सामाजिक संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। इस महापंचायत में मुख्य मांग इन वर्गों की आबादी के अनुपात में राजकीय संसाधनों में प्रतिनिधित्व की रहेगी जोकि प्रदेश की आबादी की एक तिहाई है। इस वर्ग में रोष है कि इन वर्गों का न्यायिक सेवाओं एवं अन्य नीति निर्धारित करने वाले महत्वपूर्ण पदों पर नगण्य है। उदहारण के लिए राजस्थान में करीब 27-28 विश्वविद्यालयों में केवल एक या दो कुलपति है

आज अम्बेडकर भवन, झालाना डूंगरी, जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेस को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। जिसमे महापंचायत के प्रेस सचिव, जी.एल.वर्मा, अतिरिक्त संयोजक, के.सी.घुमरिया, जी.एस.सोमावत, भाग चंद मीना, दयानंद सक्करवाल एवं सह संयोजक महेश धावनिया, पूजा वर्मा, डॉ. दशरथ हिनुनिया, रोशन मुंडोतिया ने आदि शामिल रहें

Report-Team JHN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *