• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | शहर के शिक्षक भवन मे सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कंवल की अध्यक्षता में 2 अप्रैल को जयपुर मे होने वाले अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत के संदर्भ में अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोगों की अहम बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी।
बैठक में वक्ताओं ने बताया की महापंचायत को सफल बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र से 10 बसों सहित सैकड़ों छोटे वाहनों से हजारों की संख्या मे समाज के लोग जयपुर पहुंचेंगे।
इस दौरान एडवोकेट सुरेश कल्ला, अजीत मेघवाल, एडवोकेट सुनिल मेघवाल, पूर्व उप जिला प्रमुख सोहन मेघवाल, हरिराम चोपड़ा, बजरंग बजाड़, राकेश तालणिया, दीनदयाल खारड़िया, आशाराम सहनाली, संदीप लुगरिया, किशोर सातड़ा, नरेन्द्र सुणिया, रामकुमार मेहरा, धर्मपाल सुणिया, सुशील मेघवाल, सुभाष सातड़ा, पंकज रोलण, महेश मेहरा, नरेन्द्र मेहरा, लक्ष्मीनारायण नाकरासर, जयप्रकाश बरोड़, अमित कानखेड़िया, ओमप्रकाश बिकासी सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Report-Team JHN