• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रांतीय आह्वान पर तहसील इकाई रतनगढ़ के द्वारा तहसील अध्यक्ष शिवाराम मेघवाल के नेतृत्व में रतनगढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
जिसमें राउमावि चंदेलीपुरा ब्लॉक मंडरायल, जिला करौली वर्तमान पदस्थापन स्थान राउमावि बिचकापुरा ब्लॉक राजाखेड़ा, जिला धौलपुर के व्याख्याता (इतिहास) पृथ्वीराज बैरवा के द्वारा की गई फेसबुक पोस्ट के आधार मानकर सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक भावनाओं को आहत करने आरोप लगाकर राज्य सेवा से पदच्युत कर दिया गया जो न्यायोचित नहीं है और इसके बाद राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर और अजाक जैसे विभिन्न सामाजिक दलों में काफी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में राजपत्रित कार्मिक की सेवा पुनः बहाली की मांग रखी गई।
इस दौरान सभाध्यक्ष विनोद कुमार धोबी, जिला संयुक्त मंत्री राकेश नायक, तहसील मंत्री नरेंद्र नायक, तहसील सचिव अनिल कंवल, तहसील उपाध्यक्ष भंवरलाल सांवा, तहसील कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बाकोलिया, अजाक तहसील अध्यक्ष अशोक आलडिया, तहसील संयुक्त मंत्री जयप्रकाश मीणा, व्याख्याता रिखाराम तालनियां, व्याख्याता शिवकुमार गाडगिल, नरेश कुमार, रोहिताश, नंदलाल झाझडिया, महावीर प्रसाद मंडार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
Report- M.R. Mandiwal