• जागो हुक्मरान न्यूज़

चितलवाना | तीन दिवसीय जालौर महोत्सव के तहत उपखंड मुख्यालय पर दुसरे दिन योग एवं प्राणायाम, रनफोर जालौर, कबड्डी प्रतियोगिता, सतोलिया, घोड़ा कबड्डी, घी पीणी, लंगड़ी टांग सहित कई खेलों का आयोजन हुआ। वहीं डावल में ऊंट दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें चाल दोड़, सराडा दूर सुंदरता प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ऊंट पालको को प्रशस्ति पत्र इनाम व नकद राशि लेकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान दिन भर हुई विभिन्न प्रतियोगिता में उपखंड अधिकारी हनुमाना राम, बीडीओ मुलेद्र सिंह, राव मोहन सिंह चितलवाना, महावीर सिंह दांतिया, बाबूलाल साहू, सुरजन राम, मंगलाराम खोखर, पूनमचंद विश्नोई, जगदीश चंद्र साहू, देवी सिंह, रामकिशन डारा दलपत सिंह, छगन सिंह भाटी, संतोषी लाल सहित कई कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में सराहनीय भूमिका निभाई।

कार्यक्रमों के अंत में ब्लॉक समन्वयक जालाराम भादू के द्वारा विभिन्न प्रकार की परंपरागत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं और अन्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भविष्य में भी इस प्रकार से भाग लेकर हमारी संस्कृति व संस्कारित अभिव्यक्ति प्रकट करने की बात कही।

वही प्रथम दिन रात्रि को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ यह सांस्कृतिक संध्या जालौर महोत्सव के तहत हाड़ेचा ग्राम पंचायत के खेल मैदान में आयोजित हुई जिसमें मथुरा के मयूर नृत्य कलाकार बरसाना की होली के शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

यह कार्यक्रम महंत कैलाशपुरी स्वामी के सानिध्य प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह दुठवा के मुख्य अतिथि डॉक्टर भूपेंद्र विश्नोई, विकास अधिकारी महेंद्र विश्नोई के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ। जिसमें आयोजनकर्ता स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच घनश्याम वैष्णव, जालम सिंह राजपूत, हरकनराम चौधरी, कस्तूराराम देवासी, राहुल दर्जी, अशोक शर्मा, प्रशांत दवे की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्ट- अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *