आकर्षक का केंद्र रहेगा हेलीकॉप्टर,
प्रतिमा अनावरण के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जायेगी!
• जागो हुक्मरान न्यूज़
नागौर | जिले के गोटन क्षेत्र के ग्राम मांगलियावास स्थित संत श्री 1008 श्री उमाराम साहेब के समाधि स्थल पर कल शुक्रवार को चतुर्थ बरसी पर दिन में विशाल सत्संग समारोह, मूर्ति अनावरण व महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा l
सत्संग समारोह संत श्री सोहनदास साहेब- सतगुरु कबीर आश्रम गुफा हरसोलाव के पावन सानिध्य में एवं उमाराम साहेब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण श्री श्री 108 श्री ओम दास जी महाराज (पीठाधीश्वर- अखिल भारतीय सांगलिया धूणी, सीकर) के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। कबीर उमाराम साहेब सेवा संस्थान के संरक्षक व प्रवक्ता प्रभुराम बेरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चतुर्थ बरसी पर आचार्य श्री बधावणा 17 फरवरी सुबह 9:15 बजे, प्रतिमा अनावरण सुबह 10:15 बजे, सत्संग प्रवचन सुबह 11:15 बजे से दिनभर, प्रसादी दोपहर 2:15 बजे से दिनभर आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। उमाराम जी साहेब सेवा संस्थान के कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे हुए हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि गोविंदराम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री (राजस्थान सरकार), अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, विधायक- कशोरायपाटन, रूपा राम धणदे विधायक- जैसलमेर, श्रीमती मंजू मेघवाल विधायक- जायल, गोपाराम मेघवाल पूर्व मंत्री (राजस्थान सरकार), बीएल भाटी महासचिव अ.भा.मे. समाज संघ, विशिष्ट अतिथि डॉ.अजय पाल कल्याण असि. प्रोफेसर केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (अमेरिका), श्रीमती प्रियासिंह मेघवाल (अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर जयपुर), मदनलाल मेघवाल संभागीय मुख्य अभियंता (जोधपुर डिस्कॉम राजस्थान) होंगे।
हेलीकॉप्टर से आयेंगे प्रोफेसर कल्याण– विशिष्ट अतिथि डॉ.अजय पाल कल्याण असि. प्रोफेसर केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, अमेरिका प्रातः 10 बजे जयपुर से रवाना होकर 11 बजे मांगलियावास स्थित हेलिपैड पर पहुँचेंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाया गया हैं। A one हेलीकॉप्टर कंपनी की टेक्निकल टीम द्वारा हेलीपैड का निरीक्षण कर फाइनल रिपोर्ट आगे भेजी। हेलिपैड के चारो ओर आमजन को आने से रोकने के लिए बेरिकेडिंग की गई हैं। मेड़त एसडीएम पुरण कुमार सेन ने पीडब्ल्यूड़ी, चिकित्सा, राजस्व, पुलिस, नगर पालिका के सम्बंधित अधिकारियों को इस हेतु पाबंद किया। दो दिन से लगातार प्रशासन के आला अधिकारी समारोह स्थल का दौरा कर रहे है।
प्रतिमा बनवा कर भेट की कड़ेला परिवार ने– मेड़ता रोड़ निवासी जोराराम कड़ेला द्वारा संस्थान में मकराना व्हाइट मार्बल द्वारा निर्मित सद्गुरु उमाराम जी साहेब की प्रतिमा का निर्माण करवा कर संस्थान को भेट की। जिसका चतुर्थ बरसी पर सांगलिया धूणी पीठाधीश्वर ओमदास जी साहेब लोकार्पण करेंगे।
इस बार भोजन प्रसादी मेघवाल समाज ,गोटन द्वारा– चतुर्थ बरसी पर होने वाले सत्संग समारोह में 30 हजार लोगो के भोजन प्रसादी का कार्यक्रम इस बार मेघवाल समाज, गोटन द्वारा किया जा रहा हैं।