• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में सर्व मेघवंश महासभा इंडिया रतनगढ़ की बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता धन्नाराम मेघवाल पूर्व सरपंच सागासर ने की। बैठक में आगामी 12 मार्च को मेघवाल समाज का महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई।
जिसमें आगामी 12 मार्च 2023 को समाज के 10 वीं,12 वीं में 75% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा।
प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महासम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार मेघवाल (विधायक- सुजानगढ़), मुख्य अतिथि डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा (डीजी क्राइम ब्रांच) अति विशिष्ट अतिथि खेमाराम मेघवाल (पूर्व मंत्री- राज.), विशिष्ट अतिथि वंदना आर्य (जिला प्रमुख- चूरू), मनभरी देवी (प्रधान- सुजानगढ़), संतोष मेघवाल (प्रधान- बीदासर), संतोष तालणियां (पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य) होंगे।
बैठक में भंवरलाल जसैल, श्रवण कुमार सोडा, हनुमान राम छाबड़ी, मोहनलाल मंडार, चौथमल चीनीयां, वीरेंद्र कुमार बुनकर, भगवानाराम तालणियां, नोपाराम इदंलिया, झाबरमल्ल कुसुमदेसर, एम आर मंडीवाल, देवीलाल जेगणिया, परसाराम पूर्व सरपंच, परसराम मेघवाल देराजसर, श्रवण कुमार जैतासर, भंवरलाल गोपालपुरिया आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद भाटी, बीरबल जेगणिया, कमल लुछ, सांवर मल भुखरेडी, रामकुमार सुलखनिया, मनोज भुखरेडी, तेजाराम मेघवाल, गुगनराम दानोदिया, विद्याधर सिंह बेरवाल, भंवरलाल सिकराली, शंकरलाल लाछडसर, घीसाराम छाबड़ी, देवकरण सोडा सहित समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फकीर चंद दानोदिया ने किया।
Report- M.R. Mandiwal